
जयपुर में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात ने लोगों में दहशत फैला दी है। घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला सड़क पर चल रही होती है और उसके जैकेट की जेब से अचानक 50 हजार रुपये गिर जाते हैं। पीछे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाश तुरंत इस पर नजर डालते हैं और मौके पर ही बाइक रोक देते हैं।
वीडियो में दिखता है कि बाइक की पीछे बैठा युवक छलांग लगाकर नीचे उतरता है और जमीन पर गिरे नोट झट से उठा लेता है। महिला जब इसे रोकने की कोशिश करती है तो बदमाश उसे जोर से धक्का देकर बाइक पर सवार हो जाता है। देखते ही देखते दोनों अपराधी तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं।
वारदात के बाद स्थानीय लोग और राहगीर हैरान रह गए। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। शहर में इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

