
मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग ब्लॉक कर दी है।
इस दौरान भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को “चलायमान दर्शन” (walk-in / move-through darshan) के जरिए दर्शन करने की व्यवस्था की जाएगी।मतलब है कि ऑनलाइन स्लॉट नहीं, बल्कि मंदिर परिसर में कतार लगाकर — जैसे पहले-पहले — श्रद्धालुओं को प्रवेश देना होगा।
नए साल (और साल के अंत) में भक्तों का भारी प्रवाह रहता है, जिस कारण मंदिर में भीड़ प्रबंधना कठिन होती है। इसी को देखते हुए मंदिर समिति ने भीड़ नियंत्रण और सुचारु दर्शन के लिए यह फैसला लिया है।


