
हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर 2025 को 71 वर्ष की उम्र में मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हो गया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। खास बात यह रही कि यह वही तारीख थी, जब उनके जीवन के सबसे करीबी रहे अभिनेता संजीव कुमार की पुण्यतिथि भी थी—जिससे यह संयोग और भी भावुक बना।
सुलक्षणा पंडित ने सिर्फ 9 साल की उम्र में गायन की शुरुआत की थी और 1970–80 के दशक में वे बॉलीवुड की प्रमुख गायिका और अभिनेत्री के रूप में उभरीं। उन्होंने ‘उलझन’ (1975) से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसमें उनके साथ संजीव कुमार भी थे। इसी फिल्म के दौरान सुलक्षणा को संजीव कुमार से प्रेम हो गया और उन्होंने उन्हें विवाह का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन संजीव ने यह कहकर इनकार कर दिया कि वे शादी के लिए तैयार नहीं हैं।
इस अस्वीकार ने सुलक्षणा को गहरे मानसिक आघात में डाल दिया। उन्होंने उम्रभर शादी नहीं की और धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं। उनके भाई ललित पंडित ने बताया कि संजीव कुमार की मृत्यु के बाद सुलक्षणा पूरी तरह टूट गई थीं और मानसिक रूप से अस्थिर हो गई थीं। परिवार ने उन्हें मीडिया से दूर रखा और उनकी देखभाल की।
सुलक्षणा ने ‘आप तो ऐसे न थे’, ‘खानदान’, ‘वक्त की दीवार’, ‘अपनापन’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया और लता मंगेशकर और किशोर कुमार जैसे दिग्गजों के साथ गाने गाए। उनका जीवन एक प्रतिभा, प्रेम और पीड़ा की त्रासदीपूर्ण कहानी बन गया, जो आज भी बॉलीवुड के इतिहास में एक भावुक अध्याय के रूप में दर्ज है।

