
डिजिटल युग में पैन कार्ड केवल टैक्स भरने या बैंक खाता खोलने का दस्तावेज नहीं रह गया है, बल्कि यह आपकी वित्तीय पहचान बन चुका है। इसी वजह से साइबर ठग इसका गलत इस्तेमाल कर फर्जी लोन, क्रेडिट कार्ड और टैक्स धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
अगर आपको शक है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है, तो आप सिर्फ एक मिनट में इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट जैसे CIBIL, Experian या Equifax पर जाकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करनी होगी। इस रिपोर्ट में आपके नाम पर लिए गए सभी लोन, क्रेडिट कार्ड और वित्तीय गतिविधियों का विवरण होता है। अगर कोई अनजान लोन या अकाउंट दिखता है, तो तुरंत संबंधित बैंक या NBFC से संपर्क करें।

