
देश के शेयर बाजार ने मंगलवार को एक बार फिर लाल निशान दिखाया। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में शुरुआती कारोबार से ही गिरावट देखने को मिली — सेंसेक्स करीब 360‑400 अंक लुढ़क कर 85,300 के स्तर से नीचे पहुंच गया।
बड़ी गिरावट बैंकिंग शेयरों में रही। HDFC Bank और ICICI Bank से लेकर कई निजी और सार्वजनिक बैंक शेयरों के भाव गिरे — इन शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की निकलती पूंजी (FII outflows), रुपये की कमजोरी, और आने वाले दिनों में मौद्रिक नीति फैसले (RBI meeting) को लेकर अनिश्चितता — तीनों प्रमुख कारण हैं, जिनसे निवेशकों में सतर्कता देखने को मिल रही है।

