
Adani Group ने वित्तीय वर्ष 2026-27 (FY27) में लगभग ₹90,000 करोड़ बाजार से कर्ज (debt raise) जुटाने की योजना बनाई है। इस क़र्ज़ का उद्देश्य उनके बड़े पूँजी व्यय (capex) प्रोजेक्ट्स को fund करना है — जिनमें पावर, लॉजिस्टिक्स, एयरपोर्ट, डेटा सेंटर व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।
कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर Jugeshinder Singh ने बताया कि यह ₹90,000 करोड़ का फंडिंग-राउंड — बैंक लोन, बॉन्ड तथा अंतरराष्ट्रीय (global) debt-markets के माध्यम से किया जाएगा। इनमें लगभग 55% धन घरेलू बाजार से तथा बाकी 45% अंतरराष्ट्रीय स्रोतों
से जुटाया जाएगा।
इस वित्तीय शर्त के पीछे Adani का प्रस्तावित कुल पूँजी व्यय (capex) ₹1.5 लाख करोड़ से अधिक है, जो FY27 में उनके समूह के विभिन्न व्यवसायों के विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स के लिए जरूरी है।

