
भोपाल को जनवरी महीने में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। शहर को जल्द ही अपना चौथा रेलवे स्टेशन मिलने वाला है, जो निशातपुरा (Nishatpura) स्थित है। रेलवे ने स्टेशन की तैयारियां लगभग पूरी कर दी हैं और इसे यात्रियों के लिए खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है।
जानकारी के अनुसार, अभी तक दो ट्रेनों का Nishatpura स्टेशन पर रुकना फाइनल हो चुका है। इसके अलावा रेलवे कई अन्य ट्रेनों को भी यहां हॉल्ट देने पर विचार कर रहा है, जिससे नॉर्थ और ईस्ट भोपाल के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
निशातपुरा स्टेशन शुरू होने से भोपाल जंक्शन और हबीबगंज (Rani Kamlapati Station) पर भीड़ कम होगी। साथ ही शहर के इस हिस्से के यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों तक आसान पहुंच मिलेगी।


