
Govinda और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच हाल ही में चल रहे तनाव की चर्चा फिर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स का कहना है कि यह कलेश Govinda के नए OTT प्रोजेक्ट और उससे जुड़े कंटेंट को लेकर बढ़ा। बताया जा रहा है कि सुनीता को कुछ ऐसे फैसले पसंद नहीं आए जो Govinda ने अपने डिजिटल कमबैक के लिए लिए थे।
सूत्रों के मुताबिक, सुनीता का मानना है कि Govinda को ऐसा कंटेंट चुनना चाहिए जो उनकी फैमिली-फ्रेंडली इमेज के साथ मेल खाए, जबकि एक्टर अपने करियर को नया मोड़ देने के लिए अलग तरह के रोल्स और फॉर्मेट्स पर काम करना चाहते हैं। इसी सोच के फर्क ने दोनों के बीच असहमति बढ़ाई।
हालांकि Govinda की ओर से अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है, लेकिन फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह छोटा सा विवाद जल्द ही सुलझ जाएगा, जैसे पहले भी कई बार हुआ है। दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में हमेशा strongest partnerships में गिनी जाती है।

