
शेयर बाजार में आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती तेजी के बाद Sensex दिन के हाई से करीब 400 अंक गिरकर 84,600 के आसपास आ गया। बाजार में अचानक बढ़ी सेलिंग प्रेशर ने तेज़ी को कमजोर कर दिया। ग्लोबल मार्केट्स की अनिश्चितता और बैंकिंग-आईटी शेयरों में कमजोरी गिरावट की बड़ी वजह मानी जा रही है।
निफ्टी भी इस दबाव से खुद को बचा नहीं पाया और Day High से 130 अंक नीचे फिसल गया। मार्केट ब्रेड्थ निगेटिव रही और Midcap-Smallcap इंडेक्स में भी Selling देखने को मिली। निवेशकों में शॉर्ट-टर्म अनिश्चितता बढ़ी और कई सेक्टर लाल निशान में बंद हुए।
Experts का कहना है कि मार्केट में यह गिरावट प्रॉफिट बुकिंग, ग्लोबल संकेतों और डॉलर-रुपया उतार-चढ़ाव से जुड़ी हो सकती है। हालांकि लंबे समय के लिए बाजार का ट्रेंड अभी भी पॉज़िटिव माना जा रहा है, लेकिन Short-term में Volatility बनी रह सकती है।

