
भोपाल/नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की सियासत में ठंड के मौसम के बीच सियासी पारा सातवें आसमान पर है। वल्लभ भवन के गलियारों से छनकर आ रही खबरें बता रही हैं कि मोहन सरकार (Mohan Yadav Govt) अब अपने ‘सॉफ्ट‘ अवतार से बाहर निकलकर कड़े फैसले लेने के मूड में है। खबर पक्की है कि आने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में सिर्फ चेहरे नहीं बदलेंगे, बल्कि ‘परफॉर्मेंस‘ (Report Card) ही अब सत्ता में बने रहने का एकमात्र पैमाना होगा।
खतरे में 4 ‘माननीयों‘ की कुर्सी?
सूत्रों की मानें तो सीएम मोहन यादव और केंद्रीय नेतृत्व के बीच हुई हालिया बैठकों में मंत्रियों के कामकाज का जो ‘सीक्रेट रिपोर्ट कार्ड‘ रखा गया है, उसमें चार मंत्रियों के नंबर ‘रेड जोन‘ में हैं। ये वो मंत्री हैं जो या तो विवादों में रहे हैं, या फिर अपने विभाग में कोई भी ‘इनोवेटिव‘ काम करने में नाकाम साबित हुए हैं।
कहा जा रहा है कि इन 4 मंत्रियों की छुट्टी करके सीएम मोहन यादव यह साफ संदेश देना चाहते हैं कि “काम नहीं, तो कुर्सी नहीं।”
क्या है ‘मोहन‘ का रिपोर्ट कार्ड फॉर्मूला?
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) महज एक औपचारिकता नहीं होगी। इसके पीछे तीन बड़े कारण हैं:
- मिशन 2028 की तैयारी: सरकार अभी से अपनी ‘डिलीवरी और परफॉर्मेंस‘ वाली छवि को मजबूत करना चाहती है।
- क्षेत्रीय समीकरण: जिन क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व कम मिला था, वहां से नए और युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है।
- ब्यूरोक्रेसी पर लगाम: मंत्रियों को हटाकर सीएम यह संदेश देंगे कि सरकार की कमान उनके हाथ में पूरी मजबूती से है।
वल्लभ भवन में ‘लॉबिंग‘ का दौर शुरू
जैसे ही यह खबर बाहर आई कि “चार विकेट गिर सकते हैं“, भोपाल से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग का दौर तेज हो गया है। जो मंत्री ‘डेंजर जोन‘ में हैं, वे संघ कार्यालय और दिल्ली दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। वहीं, विधायक जो मंत्री बनने की कतार में हैं, उन्होंने अपने नए कुर्ते–पजामे सिलवाने शुरू कर दिए हैं
सीएम का ‘मास्टर स्ट्रोक‘
अगर मोहन यादव वाक़ई रिपोर्ट कार्ड के आधार पर यह कड़ा फैसला लेते हैं, तो यह मप्र की राजनीति में उनका अब तक का सबसे बड़ा ‘मास्टर स्ट्रोक‘ होगा। यह विस्तार केवल मंत्रिमंडल का नहीं, बल्कि मोहन यादव की ‘प्रशासनिक पकड़‘ और ‘योग्यता‘ का भी प्रदर्शन होगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि गाज किन पर गिरती है और किसकी किस्मत का ताला खुलता है!


