
लगातार चार कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में मजबूत रिकवरी देखने को मिली। आज के कारोबार में सेंसेक्स 447 अंकों की छलांग लगाकर हरे निशान में बंद हुआ, जिससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली। बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार को सहारा मिला और कमजोर सेंटिमेंट में सुधार दिखा।
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हालिया गिरावट के बाद वैल्यू-बाइंग और ग्लोबल संकेतों में स्थिरता ने बाजार को सपोर्ट दिया। प्रमुख ब्लूचिप शेयरों में खरीदारी बढ़ी, जिससे इंडेक्स में तेजी आई। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और रुपये में स्थिरता ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
विश्लेषकों का मानना है कि यह उछाल शॉर्ट-टर्म रिकवरी का संकेत हो सकता है, हालांकि आगे की दिशा ग्लोबल बाजारों, महंगाई के आंकड़ों और केंद्रीय बैंकों के रुख पर निर्भर करेगी। फिलहाल, चार दिन की गिरावट के बाद आई इस तेजी ने बाजार में पॉजिटिव माहौल बनाया है और निवेशकों की धारणा में सुधार दिख रहा है।

