brandwaani.in

🕒 --:--:--
---
ब्रांडवाणी समाचार
Gold (10g) ₹-- --
Silver (1kg) ₹-- --
Weather
Loading Data...

एमपी के भविष्य सचिव पद में आने वाले ‘सुपर-4’ आईएएस: क्या मोहन सरकार की विकास रफ्तार को मिलेगी 2010 बैच की धार?

भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत और प्रशासन के गलियारों में इन दिनों एक ही चर्चा जोरों पर है—क्या प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कोर टीममें उन चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी देंगे, जो अपनी कार्यशैली के लिए बुलेट ट्रेनमाने जाते हैं? बात हो रही है कौशलेंद्र विक्रम सिंह, आशीष सिंह, अनुराग चौधरी और तरुण राठी जैसे 2010 बैच के उन धाकड़ आईएएस अधिकारियों की, जिन्होंने अपनी कड़क कार्यप्रणाली से साबित किया है कि अगर नीयत साफ हो, तो सरकारी खजाना भरने में देर नहीं लगती।

राजस्व का माइनिंग मॉडलऔर इन अधिकारियों का जलवा

बीते एक साल (2023 के मध्य से 2024 तक) में मध्यप्रदेश के माइनिंग (खनन) और अन्य राजस्व विभागों में जो बूमदेखा गया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब संभव हुआ उन अधिकारियों की बदौलत, जो फाइलें अटकाने में नहीं, बल्कि फैसला लेने में विश्वास रखते हैं।

लेकिन सवाल वही है—क्या सरकार इन रिजल्ट ओरिएंटेडअफसरों को फ्रंट लाइन पर रखेगी या फिर इन्हें लूप लाइनके बैक डोर में धकेल दिया जाएगा?

इन चार नामों पर टिकी हैं निगाहें:

1.  कौशलेंद्र विक्रम सिंह: फील्ड पर उनकी पकड़ और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता उन्हें अन्य से अलग बनाती है।

 

2.  आशीष सिंह: इंदौर जैसे महानगरों में विकास कार्यों को जो गति उन्होंने दी, वह आज भी एक मिसाल है।

3.  अनुराग चौधरी: कड़क मिजाज और नियमों के पक्के चौधरी राजस्व बढ़ाने के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं।

4.  तरुण राठी: शांत रहकर बड़े लक्ष्यों को भेदने में माहिर, राठी का प्रशासनिक रिकॉर्ड बेदाग और तेज है।

विकास या गरीबी रेखा? फैसला मुख्यमंत्री के हाथ

मध्यप्रदेश के भविष्य का रोडमैप अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों में है। प्रदेश की जनता अब पुरानी और सुस्त कार्यप्रणाली से ऊब चुकी है। जनता चाहती है विकास, रोजगार और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर। ऐसे में मुख्यमंत्री को यह तय करना होगा कि क्या वे इन तेज तर्रारआईएएस अधिकारियों को खुली छूट देकर प्रदेश का राजस्व बढ़ाएंगे, या फिर राजनीति के शतरंज में ये मोहरे लूप लाइन में ही धूल फांकते रहेंगे?

अगर मध्यप्रदेश को आने वाले वर्षों में देश का नंबर-1 राज्य बनना है, तो शासन को उन अधिकारियों को कमान सौंपनी ही होगी जो सिस्टम को अपडेटऔर राजस्व को अपग्रेडकर सकें।”

 वक्त है बदलाव का!

माइनिंग विभाग में आए राजस्व के उछाल ने शासन को एक सक्सेस मंत्रदे दिया है। अब बारी इसे पूरे प्रदेश के विभागों में लागू करने की है। क्या मुखियाअपने इन जांबाज अधिकारियों पर भरोसा जताएंगे? क्या मध्यप्रदेश की विकास दर अब रॉकेट की तरह ऊपर जाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा।

gaurav
Author: gaurav

  • Related Posts

    सागर कलेक्टर संदीप जीआर की बढ़ी मुश्किलें: 25 लाख के निजी काम और बिल रोकने के गंभीर आरोप, क्या गिरेगी गाज?

    सागर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों भारी हलचल है। अशोकनगर और सिंगरौली कलेक्टरों पर हुई हालिया कार्रवाई के बाद अब सागर कलेक्टर संदीप जीआर (Sagar Collector Sandeep GR)…

    Read more

    आगे पढ़े
    भ्रष्टाचार बनाम नियम का जाल: विकास की बलि चढ़ती मध्यप्रदेश की जनता और व्यापारी ?

    अधिकारी चाहे ‘ईमानदार‘ हों या ‘भ्रष्ट‘, पिस रही है जनता; नियमों की आड़ में विकास पर लगा ब्रेक भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों एक नई बहस छिड़ गई है। मुख्य…

    Read more

    आगे पढ़े

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *