brandwaani.in

🕒 --:--:--
---
ब्रांडवाणी समाचार
Gold (10g) ₹-- --
Silver (1kg) ₹-- --
Weather
Loading Data...

आईएएस मीट के बाद भी नहीं थमी नाराजगी, रिटायर्ड अफसरों ने सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा

हाल ही में आयोजित आईएएस मीट को समाप्त हुए एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इस आयोजन को लेकर रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह नाराजगी अब अंदरखाने की चर्चा से निकलकर खुले असंतोष में बदल चुकी है।

मामला उस समय और गंभीर हो गया जब एक सीनियर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने व्हाट्सएप ग्रुप में लंबी और तीखी पोस्ट साझा कर अपनी पीड़ा सार्वजनिक कर दी। पोस्ट में साफ लिखा गया कि आज जिस मुकाम पर आईएएस एसोसिएशन खड़ी है, उसमें रिटायर्ड अधिकारियों का योगदान बेहद अहम रहा है, इसके बावजूद मीट के दौरान उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसके वे हकदार थे।

सूत्र बताते हैं कि नाराजगी सिर्फ मंच तक सीमित नहीं रही।

फोटो सेशन,

फ्रंट रो में बैठने की व्यवस्था,

ड्राइव डिस्प्ले और प्रोटोकॉल,

हर स्तर पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों को नजरअंदाज किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। यहां तक कि व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान भी कई वरिष्ठ रिटायर्ड अधिकारियों को अपेक्षित सम्मान नहीं मिला।

पोस्ट में यह भी लिखा गया कि

“सीनियर रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों को सम्मान देने के तौर-तरीकों को लेकर हमें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।”

हालांकि, दिलचस्प बात यह रही कि पोस्ट की शुरुआत में संबंधित रिटायर्ड अधिकारी ने आईएएस मीट के आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाली समिति को पूरे अंक देते हुए कार्यक्रम को सफल बताया, लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने व्यवस्था और सोच पर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए।

अफसरशाही के गलियारों में चर्चा है कि यह नाराजगी केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कार्यरत और रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों के बीच बढ़ती दूरी को उजागर कर रही है। सूत्र यह भी मान रहे हैं कि यदि समय रहते इस असंतोष को नहीं संभाला गया, तो यह मामला एसोसिएशन के भीतर बड़े मतभेद का रूप ले सकता है।

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आईएएस एसोसिएशन इस नाराजगी को किस तरह शांत करती है, या फिर आने वाले दिनों में यह मुद्दा और तूल पकड़ता है।

gaurav
Author: gaurav

  • Related Posts

    सागर कलेक्टर संदीप जीआर की बढ़ी मुश्किलें: 25 लाख के निजी काम और बिल रोकने के गंभीर आरोप, क्या गिरेगी गाज?

    सागर, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों भारी हलचल है। अशोकनगर और सिंगरौली कलेक्टरों पर हुई हालिया कार्रवाई के बाद अब सागर कलेक्टर संदीप जीआर (Sagar Collector Sandeep GR)…

    Read more

    आगे पढ़े
    भ्रष्टाचार बनाम नियम का जाल: विकास की बलि चढ़ती मध्यप्रदेश की जनता और व्यापारी ?

    अधिकारी चाहे ‘ईमानदार‘ हों या ‘भ्रष्ट‘, पिस रही है जनता; नियमों की आड़ में विकास पर लगा ब्रेक भोपाल। मध्यप्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में इन दिनों एक नई बहस छिड़ गई है। मुख्य…

    Read more

    आगे पढ़े

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *