
NASA ने अंतरिक्ष यात्री की सेहत से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से जुड़े एक अहम मिशन को बीच में ही रोकने का फैसला लिया है। एजेंसी ने साफ किया कि क्रू मेंबर की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा। इसी कारण से तय किया गया स्पेसवॉक भी रद्द कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मिशन के दौरान एक अंतरिक्ष यात्री की तबीयत बिगड़ने के संकेत मिले, जिसके बाद मेडिकल मॉनिटरिंग तुरंत शुरू की गई। हालात की समीक्षा के बाद NASA ने एहतियातन मिशन गतिविधियों को सीमित कर दिया। हालांकि, एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और बाकी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।
स्पेसवॉक को रद्द करना एक बड़ा फैसला माना जा रहा है, क्योंकि इसके जरिए स्टेशन के बाहरी हिस्से से जुड़े तकनीकी काम पूरे किए जाने थे। NASA के मुताबिक, जब तक अंतरिक्ष यात्री की सेहत पूरी तरह स्थिर नहीं हो जाती, तब तक ऐसे जोखिम भरे ऑपरेशन आगे नहीं बढ़ाए जाएंगे। यह फैसला सुरक्षा मानकों के तहत लिया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने से सेहत पर असर पड़ सकता है, ऐसे में इस तरह के फैसले असामान्य नहीं हैं। फिलहाल, NASA मिशन की स्थिति की समीक्षा कर रहा है और आने वाले दिनों में आगे की योजना पर फैसला लिया जाएगा। अंतरिक्ष एजेंसी ने भरोसा दिलाया है कि क्रू की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी।

