
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप: पारा 5 डिग्री से नीचे, आधे प्रदेश में आज कोल्ड वेव अलर्ट
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की सर्दी (Severe Cold) का दौर जारी है। पूरे प्रदेश में पारा (Temperature) लगातार गिर रहा है और कई जिलों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 5 डिग्री सेल्सियस (5 Degrees Celsius) से नीचे पहुँचने की आशंका है। मौसम विभाग (Weather Department) ने प्रदेश के आधे हिस्से (Half of the State) में आज कोल्ड वेव (Cold Wave) यानी शीत लहर का अलर्ट (Alert) जारी किया है। 9 जिलों में स्कूल टाइमिंग में बदलाव
बढ़ती ठंड (Cold) को देखते हुए, बच्चों के स्वास्थ्य (Children’s Health) को प्राथमिकता देते हुए, 9 जिलों (9 Districts) के जिला प्रशासन (District Administration) ने स्कूलों की टाइमिंग (School Timing) में बदलाव (Change) किया है। इन जिलों में प्राथमिक (Primary) और माध्यमिक (Middle) कक्षाओं के लिए स्कूल अब देरी से शुरू होंगे। प्रशासन ने अभिभावकों (Parents) से बच्चों को गर्म कपड़े (Warm Clothes) पहनाकर स्कूल भेजने की अपील (Appeal) की है।

