
कॉलर आइडेंटिफिकेशन और स्पैम ब्लॉकिंग के लिए मशहूर ऐप Truecaller ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉइसमेल फीचर लॉन्च कर दिया है। इस नए फीचर के जरिए अगर यूजर कॉल रिसीव नहीं कर पाते हैं, तो कॉल करने वाला व्यक्ति वॉइस मैसेज छोड़ सकेगा। इससे मिस्ड कॉल्स की समस्या कम होगी और जरूरी मैसेज बाद में भी सुने जा सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, यह वॉइसमेल फीचर सीधे ऐप के अंदर काम करेगा और इसके लिए अलग से मोबाइल नेटवर्क वॉइसमेल सर्विस की जरूरत नहीं होगी। यूजर्स को कॉल के बाद नोटिफिकेशन मिलेगा, जिससे वे आसानी से रिकॉर्ड किया गया मैसेज सुन सकते हैं। Truecaller का कहना है कि भारत जैसे बड़े बाजार में यह फीचर प्रोफेशनल्स, बिजनेस यूजर्स और फ्रीलांसरों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
फिलहाल यह सुविधा Android प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराई गई है और इसे चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जा रहा है। टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि वॉइसमेल फीचर जोड़कर Truecaller कॉल मैनेजमेंट को और मजबूत बनाना चाहता है, जिससे यूजर्स ऐप पर ज्यादा समय तक जुड़े रहें।

